मुंडेरवा के चित्राखोर गांव के पास हुआ हादसा, महिला बनकटी से वापस पड़री अपने घर लौट रही थी साइकिल चला रहा पति घायल
बनकटी/मुंडेरवा। थानाक्षेत्र के चित्राखोर गांव के पास बेकाबू ट्रक की चपेट में आकर साइकिल सवार महिला की मौत हो गई ।
मुंडेरवा थाना क्षेत्र के पड़री निवासी ज्योत्सना अपने पति सुन्दर के साथ मंगलवार को बनकटी बाजार गई थी। साइकिल पर पीछे बैठकर पक्कवा बाजार मार्ग पर चित्राखोर गांव के पास पहुंचने पर सामने से आए तेज रफ्तार में ट्रक ने चपेट में ले लिया। जिससे ज्योत्सना ट्रक के पहिए के नीचे जा गिरीं। ट्रक उन्हें कुचलते हुए निकल गया। घटना के बाद चालक ट्रक खड़ा करके भगा गया। दूर जा गिरने से सुंदर को मामूली चोटें आईं। आनन फानन में दोनों को बनकटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। लालगंज पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया।
क की चपेट में आकर साइकिल सवार महिला की मौत